UP Inter College Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सरकारी और राजकीय इंटर कॉलेज में कर्मचारी कर्मियों भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में अलग-अलग कार्यों की पूर्ति के लिए यह भारती की जाएगी, इन आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति चपरासी, सफाई कर्मचारी और वॉचमैन के पोस्ट पर की जाएगी। अब तक राजकीय इंटर कॉलेज में इन कर्मचारियों की भर्ती दूसरे तरीके से किया जा रही थी, लेकिन अब आउटसोर्स कर्मचारियों एजेंसियों के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा, इस तरह की व्यवस्था पहले ही नान-गवर्नमेंट ऐडेड माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में लागू है।
इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कॉलेज में बंपर पदों पर आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती की जाएगी, यह भर्ती एजेंसियों के माध्यम से होगी एजेंसियों का चयन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जेम पोर्टल पर किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में आउटसोर्स के आधार पर नौकरी करने का यह एक शानदार आवश्यक होगा।
यूपी इंटर कॉलेज में होगी आउटसोर्स कर्मियों की बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राजकीय इंटर कॉलेज में, आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी,
प्रत्येक हाई स्कूल में दो आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति होगी जिसमें से 1 सफाई कर्मचारी और 1 चौकीदार के पोस्ट होंगे।
वहीं प्रत्येक इंटर कॉलेज में पांच आउटसोर्स कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें सफाई कर्मचारी, चौकीदार और चपरासी आदि की पोस्ट शामिल होंगे।
10वीं पास अभ्यर्थियों को मिलेगा शानदार अवसर
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राज्य के इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल में आउटसोर्स कर्मियों के पोस्ट पर आयोजित की गई भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास निर्धारित की जाएगी। ऐसे में प्रदेश के समस्त दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर होगा।
इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
नई भर्ती के लिए आवेदन कब शुरु होगा ?
शासन की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाए। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि प्रक्रिया की फ्रेमवर्क तैयार कर ली गई है और बहुत जल्द इसका इम्प्लीमेंटेशन शुरू हो जाएगा।
मेन प्वाइंट:
- पत्र भेजा गया: शासन की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
- निर्देश: जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
- फ्रेमवर्क तैयार: प्रक्रिया की फ्रेमवर्क तैयार कर ली गई है।
- इम्प्लीमेंटेशन: बहुत जल्द इसका इम्प्लीमेंटेशन शुरू हो जाएगा।
इन सभी निर्देशों के बाद, भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।