Aadhaar Se Aayushman Card Download Kaise Karen – आधार नंबर से करें आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

By SVSDPG News

Published on:

Aayushman Card: भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों की आयुष्मान कार्ड को जारी किया जाता है, आयुष्मान कार्ड को मोबाइल फोन और लैपटॉप दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवल आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक पढ़े।

आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को निशुल्क में इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना अर्थात प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा समस्त आयुष्मान कार्ड धारकों का डिजिटल आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड के बेनिफिशियरी पोर्टल पर जारी किया गया है। आयुष्मान कार्ड का उपयोग करने के लिए आयुष्मान कार्ड को बड़े ही आसानी से आधार कार्ड नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग प्राधिकरण के ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in हो जाए, ऑफिशियल वेबसाइट पर,   होम पेज पर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और लॉगिन करें, पोर्टल पर Login होने के बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद Search पर क्लिक करें, सर्च पर क्लिक करते हैं आपका नाम नीचे दिख जाएगा, डाउनलोड कार्ड (Download Aayushman Card) पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार वेरिफिकेशन ई-केवाईसी (Aadhaar – Aayushman Card eKyc) प्रक्रिया से गुजरना होगा जो मोबाइल ओटीपी के द्वारा होता है।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवल और केवल कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जिसमें आधार कार्ड या राशन कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। ऐसे परिवार जिनके पास फैमिली आईडी कार्ड है वह अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड क्या है?

  • आयुष्मान कार्ड एक स्वास्थ्य बीमा अर्थात हेल्थ कार्ड है।
  • इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया जाता है।
  • इस कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।
  • फ्री इलाज के के लिए, लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए की आज की सुविधा दी जाती है।
  • आयुष्मान कार्ड का उपयोग सरकारी और आरोग्य योजना के तहत समिति अस्पताल में जाकर कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के उद्देश्य

आयुष्मान कार्ड को भारत सरकार के द्वारा कई सारे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शुरू किया गया है ।

  • इसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को निशुल्क इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • इस कार्ड के माध्यम से लोगों को फ्री इलाज के लिए ₹500000 तक की निशुल्क सुविधा दी जाती है।

आयुष्मान कार्ड बनाने की पात्रता

  • ऐसे परिवार जो स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च उठाने में असमर्थ है अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के गरीब तबके लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
  • आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता SECC-2011 डेटा और लिस्ट के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसमें परिवारों की आर्थिक स्थिति और कई अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है।
  • कुछ विशेष वर्ग जैसे दिव्यांग, भीखारी, अनाथ, असहाय, बुज़ुर्ग आदि इस कार्ड को बनवा सकते हैं।

Aadhaar Se Aayushman Card Download Kaise Karen: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
Aadhaar Se Aayushman Card Download Kaise Karen
  • आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी पोर्टल पर जाने के बाद, अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (Aadhaar Registered Mobile Number) डालें और login करें।
  • लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा।
  • अब यहां पर अपने राज्य (State), जिला (District) , ब्लाक (Block) और ग्राम पंचायत (Village) का नाम सेलेक्ट करें।
  • सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Search पर क्लिक करें।
  • सर्च पर क्लिक करते ही , आपका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आ जाएगा, डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकॉन (Download) पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर डालें और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा ई केवाईसी करें।
  • वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आयुष्मान की पीडीएफ कॉपी मोबाइल में डाउनलोड हो जाए।

Leave a Comment