Rojgar Sangam Yojana 2025: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी युवाओं के लिए सरकार की तरफ से रोजगार संगम योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार संगम पोर्टल और सेवायोजन पोर्टल को लांच किया गया है। उत्तर प्रदेश के ऐसे युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं और अलग-अलग सरकारी विभागों एवं कार्यालय में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के लिए अलग-अलग कंपनियों में नौकरियों का विवरण उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर दिया जाता है वहीं सरकारी कार्यालय एवं विभागों में आउटसोर्स और संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर किया जाता है। रोजगार संगम पोर्टल और सेवायोजन पोर्टल क्या है और इसके लिए कहां से और कैसे आवेदन करें? इसकी पूरी डिटेल्स आगे दी गई है।
Rojgar Sangam Yojana Registration 2025: रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरु
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government Job) के द्वारा संचालित की जा रही रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू है , ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे रजिस्ट्रेशन निशुल्क तरीके से रोजगार संगम पोर्टल पर कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है, अभ्यर्थी इसके लिए स्मार्टफोन के जरिए और लैपटॉप दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं हालांकि स्मार्टफोन के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना थोड़ा सा कठिन है।
रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना क्यों जरूरी?
उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थियों को कई सारे बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं, जैसे कि अलग-अलग सरकारी विभागों एवं कार्यालय में संविदा और आउटसोर्स भर्ती के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वे सभी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग जानी-मानी कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। एक बार सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अलग-अलग भर्ती में अलग-अलग समय पर आवेदन करने में सहायता मिलती है। रोजगार संगम पोर्टल पर अलग-अलग विभागों एवं कार्यालय में ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक की जॉब मिलती है। हालांकि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव होना जरूरी है।
रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से मिलने वाले फायदे
- सरकारी विभागों एवं कार्यालय में संविदा भर्ती के लिए आवेदन करने का विकल्प।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भारती के लिए आवेदन करने का विकल्प।
- ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक की संविदा और आउटसोर्स / संविदा जॉब पाने का विकल्प
- रोजगार संगम पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अलग-अलग भर्ती के लिए आवेदन करने का विकल्प।
- रोजगार प्राप्त कर करियर बनाने, प्रशिक्षण एवं कंसलटेंट का विकल।
रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी या व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नहीं दी गई है।
- इस रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट पॉलिटेक्निक इत्यादि कोर्स कर चुके हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार संगम पोर्टल का रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए।
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी का बैंक अकाउंट और पैन कार्ड आदि।
Rojgar Sangam Yojana Registration 2025: Step by Step प्रोसेस
- रोजगार के लिए संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले यूपी रोजगार संगम पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ को खोलें।
- पोर्टल खुलने के बाद होम पेज पर, Job Seeker पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा, यहां पर आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालें और यूजर नेम और पासवर्ड को बनाएं।
- यूजरनेम और पासवर्ड बन जाने के बाद, Login पर क्लिक करें।
- अब अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें और आगे का प्रक्रिया शुरू करें।
- अब सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी को डाल करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद शैक्षिक डिटेल्स को डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- फिर अब शारीरिक डिटेल्स को डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अपना एड्रेस सेलेक्ट करें और अपने कौशल के डिटेल्स को डालें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
FAQ – Rojgar Sangam Yojana Registration 2025
सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल (Seva Yojan Portal) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in पर जाएं, वेबसाइट पर पहुंच कर Job Seeker बटन पर क्लिक करें, अपना यूजर नेम (Username) और पासवर्ड (Password) बनाएं और पोर्टल पर लॉगिन करें, लोगों कंप्लीट होने के बाद सभी आवश्यक जानकारी भरकर अपना प्रोफाइल तैयार करें, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें और फाइनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
क्या सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरु है?
हां, उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू है, ऐसे लोग जो संविदा भर्ती और आउटसोर्स भर्ती के साथ-साथ अलग-अलग कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं , सभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।